ममकूटाथिल को अयोग्य घोषित करने के बारे में कानूनी सलाह ली जाएगी: केरल विधानसभा अध्यक्ष

ममकूटाथिल को अयोग्य घोषित करने के बारे में कानूनी सलाह ली जाएगी: केरल विधानसभा अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 04:22 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 04:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (भाषा) केरल विधानसभा के अध्यक्ष ए. एन. शमशीर ने हाल में दर्ज एक नए यौन उत्पीड़न मामले में पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की कार्यवाही शुरू करने के बारे में कानूनी सलाह ली जाएगी।

शमशीर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बार-बार आरोप लगने के बावजूद एक निष्कासित कांग्रेस विधायक के अपने पद पर बने रहने से समाज में गलत संदेश जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी विधायक के खिलाफ इतने गंभीर आरोप पहली बार सामने आए हैं और इस मामले को विशेषाधिकार व आचार समिति के पास भेजा जाएगा।

शमशीर ने कहा, “अयोग्यता और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर फैसला लेने से पहले हम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे। कानून के सामने सभी बराबर हैं, चाहे वह विधायक हो या आम नागरिक।”

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को किसी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की पहले से सूचना तब तक नहीं देनी होती है, जब तक कार्रवाई विधानसभा परिसर या विधायक आवास में नहीं हो।

उन्होंने कहा कि ममकूटाथिल की गिरफ्तारी तय प्रक्रिया के अनुसार हुई और जांच एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी।

ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया

यह शिकायत पथनमथिट्टा जिले की एक महिला ने दर्ज कराई है, जो फिलहाल कनाडा में रह रही है। उसने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस को अपना बयान दिया।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता एक विवाहित महिला है। महिला का आरोप है कि ममकूटाथिल ने उससे शादी का वादा करके दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इनकार करके गर्भपात कराने की धमकी दी।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद ममकूटाथिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव