MP FASTag News: चार पहिया वाहन वाले हो जाएं सावधान! घर में खड़ी कार के FASTag से कट गए पैसे, शख्स ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी…
Letter to Nitin Gadkari on deduction of money from FASTag: चार पहिया वाहन वाले हो जाएं सावधान! घर में खड़ी कार के FASTag से कट गए इतने रुपए
Letter to Nitin Gadkari on deduction of money from FASTag
MP FASTag News: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपके पास चार पहिया वाहन है तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। वाहन चलाने वाले ये जानते ही होंगे कि टोल नाको से कार या अन्य चार पहिया वाहन निकलने पर ही फास्ट टेग से पैसे के कटते हैं। ऐसे में अब वाहन चालकों को अलर्ट हो जाना चाहिए क्यों कि टोल टैक्स का एक बड़ा सामने आया है। बता दें कि नर्मदापुरम के माखननगर रोड पर रहने वाले एक शख्स ने फास्ट टेग के मामले को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को को पत्र लिखा है।
शख्स ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
बता दें कि नर्मदापुरम के माखननगर रोड पर रहने वाले वाहन स्वामी की दुकान के सामने खड़ी कार का 175 किलोमीटर दूर विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा से उनके फास्ट टेग नंबर से 40 रुपए कटने का मैसेज आया, जिसे देख वाहन स्वामी दयानंद पचौरी को झटका लगा। इसके बाद युवक ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को को पत्र लिखा है।
दरअसल वाहन मालिक ने पैसे कटने का मैसेज देखते ही तुरंत टोल प्लाजा के टोल फ्री शिकायत नंबर 1035 पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद वाहन स्वामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मेल पर चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।
टोल फ्री शिकायत नंबर पर शिकायत दर्ज
MP FASTag News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 नवंबर को नर्मदापुरम के वाहन स्वामी दयानंद पचौरी की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 04 CZ 0361 है, जो कि दुकान के सामने खड़ी हुई थी। गाड़ी के फास्ट टेग से 27 नवंबर को विदिशा के सिरोंज स्थित टोल प्लाजा से उनके फास्टैग नंबर से 40 रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद वाहन मालिक ने मैसेज देखते ही टोल प्लाजा के टोल फ्री शिकायत नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।



Facebook



