नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए एक कंपनी नियुक्त कर रहे हैं और उन्होंने इसे ‘असंवैधानिक’ बताया।
भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह चौंकाने वाली खबर है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अपने सोशल मीडिया संचालन के लिए एक कंपनी को नियुक्त कर रहे हैं। अगस्त में उपराज्यपाल कार्यालय की वेबसाइट पर एक निविदा पोस्ट की गई थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि सोशल मीडिया पर अनुमानित खर्च 1.5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है।’
उपराज्यपाल कार्यालय से तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
भारद्वाज ने तर्क दिया कि यह ‘असंवैधानिक’ और ‘लोकतंत्र के सिद्धांतों के विरुद्ध’ है।
उन्होंने सवाल किया, ‘भाजपा अपने विमर्श को आगे बढ़ा रही है क्योंकि वह एक राजनीतिक पार्टी है और हम भी अपना विमर्श आगे बढ़ाते हैं। हम राजनेता हैं। उपराज्यपाल अपना विमर्श कैसे आगे बढ़ा सकते हैं?’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश