गोवा में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले पर्यटन प्रतिष्ठानों का लाइसेंस रद्द होगा: सावंत

गोवा में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले पर्यटन प्रतिष्ठानों का लाइसेंस रद्द होगा: सावंत

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 01:55 PM IST

पणजी, 10 दिसंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले पर्यटन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

छह दिसंबर की रात एक नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत के बाद सावंत ने उत्तर और दक्षिण गोवा जिला प्रशासन, पुलिस और पर्यटन से जुड़े हितधारकों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की।

बैठक क्रिसमस और नए साल के उत्सवों से पहले कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए हुई।

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा कि सरकार द्वारा गठित अग्नि सुरक्षा ऑडिट समिति विभिन्न पर्यटन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने पहुंच चुकी है और वह निरीक्षण पूरा होने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

उन्होंने कहा, “यदि समिति ने पाया कि प्रतिष्ठानों ने अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया है, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और परिसर को सील कर दिया जाएगा।”

छह दिसंबर को उत्तर गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्रतिष्ठानों को सभी नियमों और विनियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ‘वाटर स्पोर्ट्स’ और ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स’ के लिए भी सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

भाषा जोहेब गोला

गोला