Weather Update News Today: कड़ाके की ठंड के बीच 13 दिसंबर तक तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग जारी​ किया अलर्ट

Weather Update News Today: कड़ाके की ठंड के बीच 13 दिसंबर तक तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग जारी​ किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 03:50 PM IST

Weather Update News Today || 13 दिसंबर तक भारी बारिश

HIGHLIGHTS
  • 11 से 13 दिसंबर तक भारी बारिश और आंधी का अलर्ट
  • तमिलनाडु में झमाझम बारिश और तेज हवाओं की संभावना
  • राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर

नई दिल्ली: Weather Update News Today साल 2025 में के मानसून में अच्छा बारिश हुई है। मानसून (Monsoon) के दौरान कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश देखने को मिली। जिसके बाद अब शीतलहर का दौर जारी है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लेकिन दूसरी ओरी कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में 11 से 13 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

Weather Update News Today केरल में होगी बारिश

मौसम विभाग ने केरल में 11, 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने का भी अलर्ट है। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी मानसून (Monsoon) ने सबसे पहले केरल में ही दस्तक दी थी और इसके जाने के बाद भी बारिश का सिलसिला नहीं थमा है।

Weather Update News Today तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

इसके अलावा तमिलनाडु में भी 11, 12 और 13 दिसंबर को झमाझम बादल बरसेंगे। साथ ही तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी अच्छी बारिश हुई और इसके जाने के बाद भी बारिश का दौर बना हुआ है।

राजस्थान और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान और दिल्ली में अगले 11, 12, 13 और 12 दिसंबर को तेज़ ठंड पड़ेगी। राजस्थान के कुछ जिलों में और दिल्ली में सुबह और रात के समय शीतलहर चलने का भी अलर्ट है।

इन्हें भी पढ़े:-

केरल में कब तक बारिश होगी?

11, 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु में मौसम कैसा रहेगा?

झमाझम बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है।

राजस्थान और दिल्ली में क्या असर होगा?

शीतलहर चलेगी और सुबह-रात में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।