Ration Card Update: रद्द हुए राशन कार्ड वालों को फिर से मिलेगा राशन!.. बस करना होगा ये काम, खाद्य विभाग ने दिया ये आश्वासन

Ration Card Update: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 03:02 PM IST

Ration Card Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है।
  • यहां 1 लाख 59 हजार लोगों का E-KYC ही नही हो पाई है।
  • खाद्य विभाग द्वारा होने पर ही राशन आबंटित करने की बात कही जा रही है।

Ration Card Update: सरगुज़ा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां 1 लाख 59 हजार लोगों का E-KYC ही नही हो पाई है। ऐसे में आशंका है कि क्या इनके नाम पर फर्जी तरीके से राशन उठाया जा रहा था या फिर इतने लोग कही बाहर चले गए है। ऐसे में अब खाद्य विभाग लगातार इन्हें ढुंढने की कवायद कर रहा है, ताकि पात्र लोगो को राशन मिल सके और अपात्रों का राशन बंद किया जा सके।

1 लाख 59 हजार सदस्य है गायब

दरअसल पीडीएस योजना में बोगस राशनकार्ड धारकों के साथ मृतकों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। ऐसे में सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों का E-KYC करवाई जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर कितने लोग पात्र है। ऐसे में सरगुज़ा जिले में भी राशन कार्ड धारकों का इकेवाईसी कराया गया जिसमें बड़ा मामला उजागर हुआ है। यहां करीब 9 लाख 10 सदस्य है जिनके नाम से हर माह राशन का आबंटन होता है। ऐसे में इकेवाईसी में अब तक 7 लाख 50 हजार के करीब लोग ही इकेवाईसी करवाया है, यानी करीब 1 लाख 59 हजार सदस्य गायब है।

कब मिलेगा राशन?

इसका मतलब उनका इकेवाईसी नही हो सका। ऐसे में आशंका है कि, इनमें से ज्यादातर लोगों के नाम पर बोगस तरीके से राशन का उठाव किया जा रहा था या इनमें से कई लोग कही बाहर शिफ्ट हो गए। ऐसी भी आशंका है कि, कुछ लोग बाहर कमाने खाने गए है। ऐसे में विभाग के द्वारा इन सभी इकेवाईसी नही हुए राशन कार्ड धारकों का राशन रोक दिया गया है और इकेवाईसी होने पर ही राशन आबंटित करने की बात कही जा रही है। देखना है कि आखिर इस इकेवाईसी मे कितने लोग और इकेवाईसी कराते है और कितनी की संख्या में बोगस नामो का खुलासा हो पाता है।

इन्हे भी पढ़ें:-

सरगुज़ा में 1.59 लाख लोगों का राशन कार्ड E-KYC क्यों नहीं हुआ?

सरगुज़ा में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक E-KYC कराने नहीं पहुंचे। आशंका है कि इनमें बोगस नाम, मृत व्यक्ति या बाहर काम करने गए लोग शामिल हो सकते हैं।

बिना E-KYC के राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन क्या बंद हो जाएगा?

हाँ, विभाग ने साफ किया है कि जिन सदस्यों का राशन कार्ड E-KYC नहीं होगा, उन्हें राशन जारी नहीं किया जाएगा।

राशन कार्ड E-KYC कब तक करवाना अनिवार्य है?

विभाग ने जल्द से जल्द E-KYC करवाने की अपील की है। देरी होने पर राशन स्थायी रूप से बंद भी किया जा सकता है।

राशन कार्ड E-KYC कराने के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए?

राशन कार्ड, आधार कार्ड और परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार नंबर अनिवार्य होता है।

अगर कोई व्यक्ति बाहर राज्य में है, तो उसका राशन कार्ड E-KYC कैसे होगा?

ऐसे व्यक्ति को अपने नजदीकी PDS या सुविधा केंद्र में आधार आधारित बायोमेट्रिक E-KYC करवाना होगा। कुछ राज्यों में OTP आधारित KYC भी उपलब्ध है।