तिरुपति, 10 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु की एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के ‘श्री वेंकटेश्वर प्राणदान ट्रस्ट’ को एक करोड़ रुपये का दान दिया है। यह ट्रस्ट गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब मरीजों को मुफ्त उपचार प्रदान करता है।
ईरोड की एम. सौम्या ने टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सी. वेंकैया चौधरी को ‘डिमांड ड्राफ्ट’ सौंपा।
मंदिर निकाय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘एम. सौम्या ने मंगलवार को टीटीडी द्वारा संचालित ‘श्री वेंकटेश्वर(एसवी) प्राणदान ट्रस्ट’ को एक करोड़ रुपये का दान दिया है।’
‘एसवी प्राणदान ट्रस्ट’ हृदय, मस्तिष्क, कैंसर और अन्य बीमारियों से संबंधित रोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करता है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को टीटीडी को 19 लाख रुपये मूल्य की दो कार दान में प्राप्त हुईं।
विज्ञप्ति के अनुसार, तिरुपति के अर्जुन कोल्लिकोंडा ने एक ऑटोमोबाइल डीलरशिप की ओर से 10 लाख रुपये की एक इलेक्ट्रिक कार दान की जबकि तमिलनाडु के सरवनन करुणाकरण ने नौ लाख रुपये की कार दान की है।
इसमें बताया गया कि श्रीवारी मंदिर के सामने दोनों वाहनों के लिए विशेष अनुष्ठान किये जाने के बाद दानदाताओं ने उनकी चाबियां मंदिर के पेशकार रामकृष्ण को सौंप दीं।
टीटीडी, तिरुपति में स्थित दुनिया के सबसे अमीर हिंदू तीर्थस्थल ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ का आधिकारिक संरक्षक है।
भाषा प्रचेता गोला
गोला