पोलाची मामले की तरह कोडनाड एस्टेट डकैती-हत्याकांड में भी दोषियों को उचित सजा मिलेगी: स्टालिन

पोलाची मामले की तरह कोडनाड एस्टेट डकैती-हत्याकांड में भी दोषियों को उचित सजा मिलेगी: स्टालिन

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 08:19 PM IST

उद्गमंडलम, 14 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि पोलाची मामले की तरह कोडनाड एस्टेट डकैती-हत्या मामले में भी दोषियों को उचित सजा मिलेगी।

राज्य के कोयंबटूर की एक अदालत ने पोलाची मामले में गिरफ्तार सभी नौ लोगों को घटना के सामने आने के करीब छह साल बाद मंगलवार को दोषी ठहराया और ‘‘मौत तक आजीवन कारावास’’ की सजा सुनाई।

पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में फैसला आने के बाद स्टालिन ने याद दिलाया कि उन्होंने 2019 के संसदीय चुनावों से पहले ही आश्वासन दिया था कि अपराध करने वालों को सजा मिलेगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा हुआ है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई वर्ष पहले कहा था पोलाची की घटना ‘दुष्ट शासन’ का एक सबूत है। उनका इशारा 2017 से 2021 के बीच मुख्यमंत्री ई.के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार की ओर था।

एक सवाल के जवाब में स्टालिन ने कहा कि पोलाची मामले की तरह कोडनाड एस्टेट डकैती-हत्या मामले में भी दोषियों को उचित सजा मिलेगी।

पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री पोलाची मामले में दोषियों को सजा मिलने का श्रेय क्यों ले रहे हैं।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘पोलाची मामले में, अन्नाद्रमुक की सरकार ने गिरफ्तारी की और मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया; सीबीआई ने इसकी जांच की और अदालत ने फैसला सुनाया है।’

भाषा जोहेब माधव

माधव