शिलांग, 10 सितंबर (भाषा) नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक एवं पश्चिम गारो हिल्स जिले की रकसमग्रे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लिमीशन डी संगमा को मेघालय विधानसभा का नया उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना जाएगा।
उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 सितंबर को प्रस्तावित है।
संगमा ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार हैं।
उनकी उम्मीदवारी का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री मारक्यूस एन मराक और ए टी मंडल ने दिया।
विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा ने पुष्टि की कि केवल एक ही प्रस्ताव मिला है।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद रेसुबेलपारा से एनपीपी के वरिष्ठ विधायक टिमोथी डी शिरा के इस्तीफा देने के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश