Limits of obscenity.. 60 women of 23 districts were made victims

पुजारी ने पार की अश्लीलता की हदें.. 23 जिलों की 60 महिलाओं को बनाया शिकार, पुलिस ने दबोचा

फोन पर अश्लीलता बाते कर उन्हें धमकी देता था। शिकायत के बाद वुमेन पॉवर लाइन-1090 की टीम ने गिरफ्तार पुलिस को सौंपा है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : December 8, 2021/8:39 am IST

रायबरेली। उत्तरप्रदेश की रायबरेली पुलिस ने पुजारी रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोप है कि पु​जारी ने 60 महिलाओं को अपना शिकार बनाया। फोन पर अश्लीलता बाते कर उन्हें धमकी देता था। शिकायत के बाद वुमेन पॉवर लाइन-1090 की टीम ने गिरफ्तार पुलिस को सौंपा है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर ने जीता कांस्य, सीएम बघेल ने 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

जानकारी के अनुसार आरोपी पुजारी देवेन्द्र पुजारी घरों में कथा और अन्य आयोजन में पूजा कराने का काम करता है। इस दौरान पुजारी महिलाओं से संपर्क कर नंबर लेकर फोन पर अश्लील बाते करता था। जब वह विरोध करतीं तो उन्हें धमकी भी देता था। इस तरह पुजारी के खिलाफ यूपी के 23 जिलों की 60 महिलाओं ने शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें:  वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का अजीबो-गरीब आदेश, बगैर अनुमति के वैक्सीन लगाने पर एएनएम की होगी वेतन में कटौती

वुमेन पॉवर लाइन-1090 की टीम को जब इसकी जानकारी हुई तो दबिश देकर पुजारी को दबोचा। पुलिस को इस आरोपी के पास मोबाइल व फर्जी आईडी पर लिये गये दो सिम भी मिले हैं।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*