Liquor Shops Closed News: मदिराप्रेमियों को बड़ा झटका! लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, Liquor Shop Closed News: Government Ordered to Close Liquor Shops for Two Days

Liquor Shops Closed News: मदिराप्रेमियों को बड़ा झटका! लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से सरकार ने घोषित किया ड्राई डे

Liquor Shop Closed. Image Source- IBC24

Modified Date: August 14, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: August 13, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 15 अगस्त और 16 अगस्त को दिल्ली में सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
  • बार, होटल, क्लबों में भी शराब परोसने पर रोक होगी, कुछ होटलों को छोड़कर।
  • 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को भी ड्राई डे रहेगा।

नई दिल्लीः Liquor Shops Closed News: शराब के शौकीन लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। अगले दो दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकाने बंद रहेगी। 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी शराब दुकानों तक ताले लटकेंगे। वहीं 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। इस संबंध में दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। एक्‍साइस डिपार्टमेंट ने यह आदेश दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत जारी किया है। इसके अलावा दो अक्टूबर को भी शराब दुकान बंद रहेंगे।

Read More : Agar Malwa News: फिल्म पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी! टैंकर में तेल के ड्रम में छुपाई थी 2 करोड़ की जखीरा बराबद, नजारा देख दंग रह पुलिस

Liquor Shops Closed News:  आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहने के साथ-साथ बार, रेस्तरां, होटल और क्लब में भी शराब परोसी नहीं जाएगी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर हमेशा की तरह इस बार भी ड्राई डे रहेगा। सरकार के इस आदेश के पीछे उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना और धार्मिक अवसरों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।

 ⁠

Read More : Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 19 अगस्त तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जताई संभावना

आदेश में यह भी कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी पर समान रुप से लागू नहीं होगा। पर्यटन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार-श्रेणी के होटलों में कमरों में शराब परोसने की परमिशन दी गई है। इस तरह के होटल अपने मेहमानों को रूम सर्विस की सहायता से शराब परोस सकते हैं। आदेश के तहत 1-15/L-15F लाइसेंस प्राप्त होटल्स शराब परोस सकते हैं। यह परमिशन केवल उन होटलों को दी गई है, जिनके पास लाइसेंस है। दूसरी संस्थानों पर यह लागू नहीं होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।