"Little reporter" opened the school's poll, made a video and showed

“नन्हे रिपोर्टर” ने खोली स्कूल की पोल,वीडियो बनाकर दिखाया स्कूल का दृश्य,शिक्षक ने बच्चे को धमकाया,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 4, 2022/12:46 pm IST

“Little reporter” exposed the school’s pole : रांची- सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ लोग हंसाने के लिए तो कुछ जनता को सरकार या प्रशासन की सच्चाई बताने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल करते है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त बहुत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपने पत्रकारों को हर तरह की रिर्पाटिंग करते हुए देखा होगा , लेकिन शासकीय स्कूल में अध्ययन करने वाले इस बच्चे की रिर्पाटिंग देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस बच्चे ने ऐसी रिपोर्टिंग की है जिससे पूरा स्कूल प्रशासन खतरे में आ गया। बच्चे को “नन्हे रिपोर्टर” के तौर पर नाम दिया गया है। इस बच्चे ने लकड़ी का माइक बनाकर और उसमें प्लास्टिक की बोतल का फ्रेम बनाकर रिर्पोटिंग के माध्यम से अपने ही स्कूल की पोल खोल दी। यह मामला झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा गांव के खिमियाचक उत्क्रमित विद्यालय का है। और जो रिर्पोटर की भूमिका निभा रहा है, वह इसी विद्यालय का छात्र है। बच्चे की उम्र करीब 12 वर्ष ही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : क्लर्क के यहां छापे में मिली करोड़ो की संपत्ति और 80 लाख का कैश… यहां का है मामला

“नन्हे रिपोर्टर” ने खोली स्कूल की पोल

“Little reporter” exposed the school’s pole : वीडियो में देखा गया है कि नन्हा रिपोर्टर स्कूल में घूम-घूमकर बता रहा है कि स्कूल के टॉयलेट कैसे है,ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है। इतना ही नहीं बच्चे ने शिक्षकों की मनमानी भी अपनी रिपोर्टिंग में दिखा दी कि कैसे स्कूल से शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब हो जाते है। वहीं स्कूल में गंदगी का अंबार है। इसके साथ ही बताया कि क्लास रूम में जहां बच्चों को बैठना चाहिए वहां चारा भर कर बाहर से बंद कर दिया गया है। मिड डे मील के लिए खाना बनाने वाली जगह पर गंदगी पसरी दिख रही है। सफाई नहीं होने के कारण स्कूल कैंपस खंडर बन चुका है।

read more : पेट्रोल पंप पर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, कार में लग गई आग, CCTV में कैद हो गया सबकुछ

वीडियो बनाने का कारण

“Little reporter” exposed the school’s pole : इस तरह स्कूल की कमी को सामने लाने के पीछे का कारण पूछने पर “नन्हे रिपोर्टर” ने बताया कि काफी समय से स्कूल के हालात ऐसे ही है। कोई सुविधा नहीं है। बहुत से बच्चे स्कूल नहीं जाते और स्कूल के हालात ठीक नहीं है इसलिन इस बच्चे ने ऐसा वीडियो बनाया। सरकार से स्कूल में सुरक्षा की मांग करते हुए सरफराज ने कहा कि उसके भाई और गांव के और बच्चों को सही से शिक्षा नहीं मिल रही है। इसलिए ऐसा करना पड़ा।

read more : ‘राहुल गांधी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’ लिंगायत मठ के महंत ने की भविष्यवाणी, तो मुख्य महंत बोले- यह सब मत कहिए

नन्हे रिपोर्टर को मिली धमकी

“Little reporter” exposed the school’s pole : वहीं इस वीडियो को वायरल करने और स्कूल का सच सामने लाने के बाद बच्चे ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने उसके घर पर आकर उसे ऐसा नहीं करने को कहा और साथ ही उसकी मां को धमकाने की कोशिश की गई। सरफराज ने दावा किया है कि यह वीडियो जब से उसने बनाया है तब से स्कूल में बदलाव आना शुरू हो गया हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सभी लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस नन्हे रिपोर्टर को बधाईयां दी और उसकी रिपोर्टिंग की सराहना की गई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें