राजधानी में फिर लगेगा लॉकडाउन? नहीं थम रहा कोरोना का विस्फोट, आज फिर मिले इतने नए मरीज

राजधानी में फिर लगेगा लॉकडाउन? नहीं थम रहा कोरोना का विस्फोट, आज फिर मिले इतने नए मरीज! Lockdown in Delhi? today

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 10:04 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 10:15 AM IST

New Disease Found

नयी दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। शहर में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी बारिश, बेवजह घर से ना निकले, नहीं तो… 

बुलेटिन में कहा गया कि नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गयी है। दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में शुक्रवार को 733 नये मामले दर्ज किये गये थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात महीने से अधिक समय में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था।

Read More: कर्मचारियों-पेशनरों के लिए बड़ी खबर, सैलेरी में आने वाला है बंपर उछाल, महंगाई भत्ते को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने 

बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,305 नमूनों की जांच की गयी। देश में इन्फ्लुएंजा एच3एन2 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली में नये कोविड मामलों की संख्या में तेजी देखी गई है। महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या शून्य हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि शहर के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,989 बिस्तरों में से 136 भरे हुए हैं, जबकि 1,634 मरीज पृथक-वास में हैं। वर्तमान में 2,460 मरीज उपचाराधीन हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक