सपा के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, नहीं चला प्रश्नकाल

सपा के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, नहीं चला प्रश्नकाल

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 11:32 AM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) लोकसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने प्रश्नकाल में महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।

सदन में प्रश्नकाल शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षकों की कमी से संबंधित विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी का नाम लिया।

इसी दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव और उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों को पोस्टर लहराते हुए देखा गया। वे महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर कुछ कहने का प्रयास कर रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे।

पोस्टर दिखा रहे सदस्यों के प्रति नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष बिरला ने कहा कि वह सदन में पोस्टर नहीं दिखाएं और बैठक चलाने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा, ‘‘पोस्टरबाजी नहीं करें। जो सदस्य पोस्टरबाजी करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करुंगा।’’

बिरला ने कहा, ‘‘नए सदन में पहले ही व्यवस्था दी जा चुकी है कि कोई भी सदस्य पोस्टर, पर्चे लेकर आएंगे या ऐसा अमर्यादित व्यवहार और आचरण करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री इन सदस्यों के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएं नहीं तो ‘‘मुझे कार्रवाई करनी होगी’’।

इस दौरान बिहार के समस्तीपुर से सांसद शांभवी शोर-शराबे में अपना पूरक प्रश्न नहीं पूछ सकीं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्य भी कोई मुद्दा उठाना चाह रहे थे, लेकिन अध्यक्ष बिरला ने उन्हें शून्यकाल में बोलने की अनुमति देने का आश्वासन दिया।

हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही कुछ मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा