लोकसभा चुनाव: बसपा ने जगजीत छडबड़ को पटियाला सीट से उम्मीदवार घोषित किया |

लोकसभा चुनाव: बसपा ने जगजीत छडबड़ को पटियाला सीट से उम्मीदवार घोषित किया

लोकसभा चुनाव: बसपा ने जगजीत छडबड़ को पटियाला सीट से उम्मीदवार घोषित किया

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 06:03 PM IST, Published Date : April 13, 2024/6:03 pm IST

होशियारपुर, 13 अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को जगजीत छडबड़ को पटियाला लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस संबंध में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पार्टी प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने जानकारी साझा की।

पंजाब बसपा प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि जगजीत छडबड़ पटियाला लोकसभा सीट से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि छडबड़ पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं। छडबड़ ने क्रमशः 2012 और 2017 में राजपुरा और घनौर के राज्य विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था।

पटियाला लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में परनीत कौर कर रही हैं। बेनीवाल ने कहा कि शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी।

मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने होशियारपुर, फिरोजपुर और संगरूर सीटों से अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

बसपा संसदीय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।

भाषा

योगेश माधव

माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)