नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) लोकसभा ने सोमवार को अपने तीन पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को तीनों पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी और सभा ने कुछ पल मौन रखकर तीनों दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी।
बिरला ने बताया कि सुभाष आहूजा मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट से छठी लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन गत 18 अगस्त को 75 वर्ष की आयु में हो गया।
उन्होंने बताया कि अविभाजित बिहार की गोड्डा लोकसभा सीट (अब झारखंड में) से आठवीं लोकसभा के सदस्य रहे प्रोफेसर सलाउद्दीन का निधन गत 10 अक्टूबर को हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
अध्यक्ष के अनुसार उत्तर प्रदेश के घोसी संसदीय क्षेत्र से 13वीं लोकसभा के सदस्य रहे बालकृष्ण चौहान का निधन गत 16 नवंबर को हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
भाषा वैभव हक
हक