(तस्वीरों के साथ)
श्रीनगर, 20 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 17.37 लाख मतदाताओं में से सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.30 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से जारी है, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के लंगेट खंड में पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे अधिक 24.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, हंदवाड़ा, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, रफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, उरी और वागुर-क्रीरी में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि बारामूला तथा गुरेज़ में 20 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। सोपोर में सबसे कम 11.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद पहले बड़े राजनीतिक मुकाबले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के सामने सबसे बड़ी चुनौती अलगाववादी से नेता बने एवं पूर्व मंत्री सज्जाद लोन की है जो पीपुल्स कांफ्रेंस का नेतृत्व कर रहे हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य मीर मोहम्मद फयाज को मुकाबले में उतारा है जबकि जेल में बंद अलगाववादी नेता नईम अहमद खान का भाई मुनीर खान बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के जेल में बंद प्रमुख शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं।
पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 35 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भाषा शुभम निहारिका
निहारिका