अलीगढ़: Looteri Dulhan Escaped on Suhagraat ‘जल्दबाजी में किया गया काम अकसर काम बिगाड़ देता है, ऐसा आपने सुना और देखा भी होगा। खासकर ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान तब होता है, जब आप शादी ब्याह के मामले में जल्दबाजी करते हैं। क्योंकि ये उम्रभर की बात होती है। शादी करने की जल्दबाजी में दूल्हे के अरमान टूटने का एक और मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसा कांड कर दिया कि दूल्हे के अरमान अधूरे रह गए।
Looteri Dulhan Escaped on Suhagraat दरअसल मामला अलीगढ़ के अतरौली का है, जहां 30 वर्षीय युवक की शादी नहीं हो पा रही थी। गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि तेरी शादी दिल्ली से करा देगा, लेकिन शादी की रस्म दोनों तरफ से तुमको ही करनी होगी। शादी के लिए व्याकुल युवक ने शादी के लिए हां करते हुए कन्या पक्ष की ओर से मांगे गये सवा लाख रुपए देने से पहले कन्या को देखने की शर्त रखी। कन्या पक्ष की ओर से वर पक्ष को दिल्ली में बुलाया गया।
Read More: Whatsapp के Delete For Everyone फीचर में हो रहा यह बड़ा बदलाव.. यूजर्स के लिए होगी आसानी
दिल्ली पहुंचे वर पक्ष को लड़की दिखायी गयी। लड़की को देखकर वर पक्ष के लोग शादी करने के लिए राजी हो गये और कन्या पक्ष की शर्त भी स्वीकार करते हुए दिल्ली में ही सवा लाख रुपये का भुगतान कर दिया। चट मंगनी पट ब्याह वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए युवक कुछ लोगों को लेकर कन्या पक्ष के पास पहुंच गया। वर पक्ष ने शादी कोर्ट मैरिज के माध्यम से कराने के लिए शर्त रखी, जिसको बेटी पक्ष ने स्वीकार करके अगले दिन दोनों पक्ष गाजियाबाद कोर्ट में पहुंच गये, जहां पर कोर्ट मैरिज की। सभी औपचारिकताएं पूरी करके युवक दुल्हन को विदा कराके अपने घर ले आया।
Read More: कान्हा नेशनल पार्क से सामने आया बाघ का वीडियो, चीतल का शिकार कर…
वर पक्ष के लोगों का आरोप है कि दुल्हन ने आते समय ही अपने पेट में दर्द होने का बहाना बनाया और ससुराल आकर एक कमरे में सो गयी। रात होने पर युवक दुल्हन के पास पहुंचा, जहां पर पत्नी ने उसे दूध पीने को दिया। जिसे पीकर युवक बेहोश हो गया। दुल्हन रात को ही जेवरात आदि लेकर रफूचक्कर हो गयी। सुबह जब काफी देर तक युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। कमरा खोलकर देखा तो युवक बेहोश मिला और दुल्हन गायब थी। युवक के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।