लोस चुनाव: पांचवें चरण में रात 11:30 बजे तक 60.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

लोस चुनाव: पांचवें चरण में रात 11:30 बजे तक 60.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 12:51 AM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 12:51 AM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार रात 11:30 बजे तक 60.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो 2019 के संसदीय चुनावों में इस चरण की तुलना में 4.07 प्रतिशत कम है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह एक ‘अनुमानित आंकड़ा’ है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से डेटा आने में समय लगता है और इस आंकड़े में डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं।

आयोग ने कहा कि फील्ड स्तर के अधिकारी आंकड़े अद्यतन करते रहेंगे क्योंकि मतदान दल अधिक डेटा प्रदान करेंगे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल