PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार, 1250 किमी दूर प्रेमी से मिलने पहुंची नाबालिग छात्रा

love-while-playing-pubg-minor-girl-reached-1250-km-away-to-meet-her-lover

PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार, 1250 किमी दूर प्रेमी से मिलने पहुंची नाबालिग छात्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 29, 2021 7:30 pm IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया के दौर में कब किस व्यक्ति से दोस्ती कायम हो जाएं, किसी को पता नहीं चलता है। यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक और युवती के बीच पबजी (PUBG) गेम खेलने के दौरान अफेयर शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी के लिए लड़की 1250 किमी दूर से मिलने के लिए चली आई है।

read more : 11 दिन लॉकडाउन का ऐलान, यहां एक ही दिन में कोरोना से 1100 से अधिक लोगों की मौत, बंद रहेंगी दुकानें

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की नाबालिग किशोरी की दोस्ती ऑनलाइन गेम (Online Game) पबजी खेलने के दौरान फिरोजाबाद के संतनगर निवासी युवक से गई। नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद बातों का दौर चला और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद किशोरी और युवक योजना बनाकर अपनों घरों से भाग गए। इसके बाद दोनों एक महीने से यह दोनों यही रह रहे थे।

 ⁠

read more : MP उपचुनाव : मतदान से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, निर्वाचन आयोग की कार्रवाई

इधर किशोरी के गायब होने पर उसके पिता ने पश्चिम बंगाल पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से भी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो लड़की की लोकेशन फिरोजाबाद में ट्रेस हुई। पश्चिम बंगाल पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा और स्थानीय पुलिस ने लड़की को खोज निकाला है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।