भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा के कम से कम 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘विफा’ फिर उभर आया है और इसके प्रभाव के कारण बृहस्पतिवार सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है।’’
विभाग ने कहा कि निम्न दबाव वाला यह क्षेत्र अगले 24 घंटे में और मजबूत होगा तथा अगले 48 घंटे में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा।
इसके प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में 28 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए मयूरभंज, क्योंझर, मलकानगिरी और कोरापुट जिलों के लिए बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
साथ ही, सुंदरगढ़, देवगढ़, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, ढेंकानाल और अंगुल जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज के साथ तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है।
कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति जिलों में भी गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
समुद्र की स्थिति खराब रहने की आशंका को देखते हुए मछुआरों को 27 जुलाई तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
भाषा
राखी गोला
गोला