बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना, दबाव में तब्दील होने की संभावना: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना, दबाव में तब्दील होने की संभावना: आईएमडी

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 11:46 AM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 11:46 AM IST

भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और अगले 36 घंटों में इसके दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है जिससे ओडिशा में बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को ओडिशा के कई जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसका अर्थ होता है सतर्क रहें।

आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘समुद्र के ऊपर सोमवार को बने ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।’’

विभाग ने कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान इसके दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, बौध, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा