देश में 196 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीज सबसे कम, 26, 727 नए केस

Lowest treated patients of Covid-19 in 196 days in the country देश में 196 दिन में कोविड-19 के सबसे कम उपचाराधीन मरीज

  •  
  • Publish Date - October 1, 2021 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,727 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,66,707 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,75,224 हो गई है, जो 196 दिन में सबसे कम है।

पढ़ें- देश में जून से सितंबर तक हुई ‘सामान्य’ वर्षा, 1960 के बाद देर से लौट रहा मानसून

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 277 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,339 हो गई। देश में अभी 2,75,224 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है।

पढ़ें- 5 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हत्या के दोषी चचेरे भाई को मिली मौत की सजा

यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें- गुड लक ला सकता है ये पौधा, घर पर इस दिशा में जरुर लगाए ये चौड़े पत्ते वाला पौधा..आएंगी खुशियां

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- क्रिस गेल ने बीच में छोड़ा IPL 2021 , बाकी मैचों से हटने का फैसला.. जानिए आखिर क्या है वजह

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।