LPG Cylinder Price News Today: महीने के पहले दिन बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नए रेट लागू
LPG Cylinder Price News Today: महीने के पहले दिन बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नए रेट लागू
LPG Cylinder Price Latest News | Photo Credit: IBC24
- कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता
- अब दिल्ली में कीमत 1580 रुपये
- अगस्त में भी 33.50 रुपये की कटौती हुई थी
नई दिल्ली: LPG Cylinder Price News Today आज सितंबर महीने का पहला दिन है और आज से कई चीजों के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि आज यानी एक सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों सिलेंडर की कीमक में 51.50 रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1580 रुपये हो गई है।
अगस्त में भी हुई थी कटौती
LPG Cylinder Price News Today आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में भी इसके दाम घटे थे। 1 अगस्त को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कमी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये थी। लेकिन सितंबर में भी कटौती के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हर महीने की पहली तारीख को होती है दामों में बदलाव
आपको बता दें कि ऑयल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव होती है। जिसके बाद नए दाम जारी किए जाते हैं। ये नई कीमतें क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों, इंडियन करेंसी रुपया की स्थिति के अलावा अन्य बाजार स्थितियों पर निर्भर करती हैं और पहली तारीख से लागू हो जाती हैं।
Commercial LPG prices slashed by Rs 51.50 from Sept 1; no change in domestic cylinder rates
Read @ANI Story | https://t.co/XT3Vj4CN7m#CommercialLPG #LPG #prices #domesticcylinder pic.twitter.com/dNPS6qNKFH
— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2025

Facebook



