Andhra Pradesh Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत

Andhra Pradesh Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 06:15 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 06:17 AM IST

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • नरसापुरम मंडल में गणेश शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
  • एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर मौत, एक व्यक्ति घायल
  • पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू की

नरसापुरम: Andhra Pradesh Road Accident आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में रविवार को गणेश शोभयात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Australian anti immigration protests: ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के खिलाफ शुरू हुआ बड़ा आंदोलन.. भारतीयों को घरों में ही रहने के निर्देश जारी

Andhra Pradesh Road Accident पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी गणेश प्रतिमाएं स्थानीय लोगों की थीं। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “नरसापुरम मंडल में गणेश शोभायात्रा के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम मंडल में हुआ।

इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था।

कितने लोग घायल हुए हैं?

एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।