रसोई गैस भी हुई महंगी, सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडरों के लिए देनी होगी इतनी कीमत
रसोई गैस भी हुई महंगी, सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडरों के लिए देनी होगी इतनी कीमत
नई दिल्ली। हाय महंगाई! पहले पेट्रोल-डीजल और अब सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी। अब आपको सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 2.34 रु. ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बढ़े हुए दामों के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर का नया दाम है 493.55 रुपये, वहीं कोलकाता में 496.65, मुंबई में 491.31 रुपये और चेन्नई में 481.84 रुपये आपको चुकाने होंगे।
Price of subsidised LPG cylinder in Delhi – Rs 493.55, Kolkata- Rs 496.65, Mumbai – Rs 491.31 and Chennai – Rs 481.84, to be effective from today.
— ANI (@ANI) June 1, 2018
जहां सब्सिडी वाले सिलेंडरों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, वहीं अगर बात की जाय गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की तो इनकी कीमतों में 48 रु. की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 698.50 रु. हो गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



