एलएसई और क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ने ममता को एक सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया: अधिकारी

एलएसई और क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ने ममता को एक सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 01:08 AM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 01:08 AM IST

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ (एलएसई) और ब्रिटेन की राजधानी के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय के ‘माइल एंड इंस्टीट्यूट’ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनकी इस महीने की इंग्लैंड की निर्धारित यात्रा के दौरान इंस्टीट्यूट के अधिविध परिषद के साथ एक सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

बनर्जी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए 27 मार्च को लंदन जाएंगी और शुक्रवार को कोलकाता से रवाना होंगी।

केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह उनकी यात्रा को मंजूरी दी थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि दावा किया कि बनर्जी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में नहीं, बल्कि इसके संबद्ध कॉलेजों में से एक में किसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।

भाजपा की सूचना प्रोद्यौगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इस तरह की गलत बयानबाजी से भारत की प्रतिष्ठा धूमिल होती है और उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

एलएसई ने बनर्जी को लिखे अपने निमंत्रण पत्र में कहा, ‘‘एलएसई प्राधिकारियों ने बनर्जी को ‘‘हमारे अधिविध परिषद के साथ एक सत्र के लिए आमंत्रित किया…सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण और शासन के बारे में आपकी अंतर्दृष्टि हमारे छात्रों और संकाय को बहुत समृद्ध करेगी।’’

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत