पुडुचेरी, 10 मई (भाषा) पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने मुख्यमंत्री एन रंगासामी के कोविड-19 से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
रंगासामी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें रविवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपराज्यपाल के दफ्तर ने यहां बताया कि सोमवार को सौंदराराजन ने मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की और उनकी सेहत तथा इलाज के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने रंगासामी से कहा कि वह ईश्वर से उनकी अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हैं ताकि वे केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की सेवा कर सकें।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद सोमवार को कोविड-19 की जांच कराई।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा