खरगोन (मप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में ईंधन का टैंकर पलटने के बाद इसमें हुए भीषण धमाके में बुरी तरह घायल तीन और लोगों ने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 10 पर पहुंच गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का ईंधन टैंकर बुधवार सुबह पलट गया था और ग्रामीण जब इससे बहता तेल बर्तनों में भरने में जुटे थे, तब इसमें भीषण धमाका हो गया था।
धमाके में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य महिला ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को दम तोड़ा दिया था। वहीं, बुरी तरह घायल पांच लोगों ने इंदौर के एमवायएच में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया।
खरगोन जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, ‘‘उपचार के दौरान आज इंदौर एमवायएच में इस हादसे में झुलसे तीन और लोगों राहुल लाल, मलू बाई और रमेश की मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा कि इस टैंकर के पलटने के बाद लगी भीषण आग की चपेट में 23 ग्रामीण आ गये थे। प्रशासन द्वारा हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 17 पीड़ितों को इंदौर के एमवायएच में रेफर किया था। इनमें से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।
पुरुषोत्तम ने बताया कि सभी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये तत्काल 10-10 हजार रुपये दिये गये हैं। इसके अलावा, उनके परिजनों को आर्थिक सहायता नियमानुसार चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे।
भाषा सं. रावत संतोष
संतोष