मप्र : खरगोन में जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत

मप्र : खरगोन में जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 10:53 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 10:53 PM IST

खरगोन (मप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान ने शुक्रवार को खरगोन जिले में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावन गांव में शाम लगभग 4:56 बजे हुई।

एसपी ने बताया, ‘‘इंदौर निवासी एसएएफ जवान राजकुमार शर्मा (38) ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह शीतला माता मंदिर के सामने एक चौकी पर था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शर्मा ने अपनी राइफल ठोड़ी पर रखी और ट्रिगर दबाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘पास में खड़े उनके सहकर्मी ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। शर्मा ने सात अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन की थी।’’

एसएएफ अधिकारियों के अनुसार, शर्मा ने किसी भी समस्या के बारे में कोई आवेदन नहीं दिया था। यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक