मध्यप्रदेश : सरकारी स्कूल में शराब पीने के आरोप में एक शिक्षक सहित तीन कर्मचारी निलंबित
मध्यप्रदेश : सरकारी स्कूल में शराब पीने के आरोप में एक शिक्षक सहित तीन कर्मचारी निलंबित
सिवनी (मप्र), 28 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक सरकारी स्कूल में कथित रूप से शराब पीने के आरोपी एक शिक्षक सहित तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
सिवनी जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एस एस मरकाम ने रविवार को बताया कि सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड लखनादौन के शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गणेशगंज में शिक्षक व कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सुनील तिवारी, लिपिक विनोद हर्षल तथा चौकीदार शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मरकाम ने बताया कि इस संबंध में इस स्कूल के प्राचार्य पी के गजभिये को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
भाषा सं रावत धीरज
धीरज

Facebook



