Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कुछ देर पहले जेल से लाया गया था अस्पताल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कुछ देर पहले जेल से लाया गया था अस्पताल!
Mukhtar Ansari News
नई दिल्ली: Mukhtar Ansari Death पूर्वांचल के सबसे बड़ा माफिया मुख्तार अंसारी की आज मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान वे दम तोड़ दिया। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर अब उनके परिवार वालों को दे दी गई है। साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज जेल में अचानक मुख्तार अंसारी को अचानक हार्ट अटैक आया और वे जेल में ही बेहोश होकर नीचे गिर गए थे। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने रोजा रखने के चलते मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी। जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कमजोरी के चलते ही मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ा और बांदा अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी दम तोड़ दिया।
परिवार वालों को दी सूचना
उधर, मुख्तार के गृह जनपद मऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिस जगह मुख़्तार का इलाज चल रहा है वहां के बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है। माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

Facebook



