Maharashtra Board Exam Result 2023

इस राज्य के बोर्ड परीक्षाओं का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी, 91.25 प्रतिशत रहा परिणाम

Maharashtra Board Exam Result 2023 इस राज्य के बोर्ड परीक्षाओं का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी, 91.25 प्रतिशत रहा परिणाम

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2023 / 09:03 AM IST, Published Date : May 26, 2023/9:03 am IST

मुंबई: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिये गए, जिसमें कुल 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कों की तुलना में लड़कियों ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है (Maharashtra Board Exam Result 2023)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के अनुसार, राज्य के नौ क्षेत्रों में से, कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक 96.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

CM भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे जाएंगे दिल्ली, विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 14,28,194 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 14,16,371 उपस्थित हुए थे। इनमें से 12,92,468, यानी 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। मार्च-अप्रैल 2022 में हुई परीक्षा में 94.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस साल पिछले साल की तुलना में उत्तीर्णता प्रतिशत 2.97 फीसदी कम रहा।

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इन उपायों से करें मां लक्ष्मी की पूजा, भरेगी खाली झोली, रुपयों-पैसों की नहीं होगी कमी

बोर्ड ने कहा कि इस साल लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.73 और लड़कों का 89.14 फीसदी रहा।
बोर्ड ने कहा कि विज्ञान विषय में 96.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। (Maharashtra Board Exam Result 2023) वाणिज्य में 90.42 प्रतिशत और कला विषय में 84.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें