महाराष्ट्र में कोविड-19 के 82 नए मामले, एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 82 नए मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - October 23, 2022 / 10:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,67,953 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 40,254 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 42 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40,25,331 पर पहुंच गई है।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,326 बनी हुई है।

बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश