चंडीगढ़, छह जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि सीमा पार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वापक रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर लगभग 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर तस्करी गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुख्य सरगना पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था और पूरे क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने के लिए तालमेल बिठाने का काम करता था।
डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीमा पार तस्करों की पहचान करने, तस्करी के रूट का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है।”
भाषा खारी मनीषा
मनीषा