कोच्चि, छह जनवरी (भाषा) मलयाली फिल्म अभिनेता पी. अप्पचन का गिरने के कारण घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। मंगलवार को उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अप्पचन (77) ने सोमवार को अलप्पुझा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अलप्पुझा जिले के पुनप्परा के निवासी अप्पचन ने 1965 में उड्डया स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ओथेनांते माकन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
उन्हें अनुभवंगल पालिचाकल फिल्म में एक ट्रेड यूनियन नेता की भूमिका के लिए विशेष पहचान मिली थी।
उनकी आखिरी फिल्मों में से एक ओट्टाकोंबान थी, जिसमें सुरेश गोपी मुख्य भूमिका में थे।
अप्पचन ने कई फिल्मों में भी अभिनय किया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा