मलयालम फिल्मों के अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन

मलयालम फिल्मों के अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन

मलयालम फिल्मों के अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन
Modified Date: December 20, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: December 20, 2025 10:04 am IST

कोच्चि, 20 दिसंबर (भाषा) मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का शनिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी फिल्म जगत के सूत्रों ने दी।

उन्हें शुक्रवार रात त्रिपुनिथुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 69 वर्ष के थे।

कन्नूर के मूल निवासी श्रीनिवासन पिछले कई वर्षों से कोच्चि में रह रहे थे।

 ⁠

अभिनेता के अलावा वह निर्देशक, पटकथा लेखक, डबिंग कलाकार और निर्माता भी थे।

उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 1976 में ‘मणिमुझक्कम’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की।

उनके दो बेटे-विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन भी अभिनेता हैं।

भाषा

खारी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में