राजस्थान के जयपुर संभाग में शीतलहर, कई जगह कोहरा

राजस्थान के जयपुर संभाग में शीतलहर, कई जगह कोहरा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 11:32 AM IST

जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है जहां बुधवार रात जयपुर संभाग में शीतलहर दर्ज की गई व बृहस्पतिवार सुबह कई जगह कोहरा छाया रहा।

मौसम केंद्र जयपुर ने बृहस्पतिवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य के जयपुर संभाग में शीत लहर दर्ज की गई वहीं कोटा संभाग सहित कई और जगह कोहरा छाया रहा।

इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, लूणकरणसर में 3.5 डिग्री, दौसा में 4.4 डिग्री, चूरू में 4.9 डिग्री और अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सर्द हवाओं के कारण राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

सर्दी के जोर पकड़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा