(BHU Recruitment 2025/ Image Credit: Meta AI)
BHU Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बनारस हिंदू विश्व विद्यालय (BHU) ने 2025 के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती में प्रोग्राम असिस्टेंट, वार्ड सहायक और सफाई कर्मचारी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन रखी गई है और अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है।
BHU Recruitment 2025: बीएचयू की यह भर्ती भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना ‘बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ (NPHCE) के तहत की गई है। सभी पद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS), BHU में भरे जाएंगे। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है, जो सरकारी संस्थान में स्थायी या संविदा आधार पर काम करना चाहते हैं।
BHU Recruitment 2025: प्रोग्राम असिस्टेंट बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही छह महीने का कम्प्यूटर प्रशिक्षण या कम्प्यूटर डिप्लोमा के साथ एक साल का अनुभव होना जरूरी है। वार्ड सहायक/हॉस्पिटल अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास होना और अस्पताल या संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव आवश्यक है। सफाई कर्मचारी पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार और एक साल का अनुभव जरूरी है।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑफलाइन भरना होगा। सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और साफ-सुथरे अक्षरों में भरें। फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना, हस्ताक्षर करना और शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करना आवश्यक है।
पूरा आवेदन पत्र प्रोफेसर अनूप सिंह, नोडल ऑफिसर, NPHCE, डिपार्टमेंट ऑफ जेरिएट्रिक मेडिसिन, IMS, BHU, वाराणसी-221005 (उत्तर प्रदेश) पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आवेदन 30 दिसंबर 2025 से पहले पहुंचे। देर से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।