ममता बनर्जी 20,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 8,487 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेंगी

ममता बनर्जी 20,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 8,487 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेंगी

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 02:01 PM IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को राज्य की सबसे बड़ी सड़क परियोजनाओं में से एक का उद्घाटन करेंगी, जिसके तहत विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ‘पथश्री’ और ‘रास्ताश्री’ योजनाओं के अंतर्गत राज्य भर में 20,000 किलोमीटर से अधिक नयी सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस परियोजना का आरंभ नदिया की उनकी एक दिवसीय यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। इस दौरान वह एक राजनीतिक रैली को भी संबोधित करेंगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री आज दोपहर जिला मुख्यालय कृष्णानगर में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में इस पहल की शुरुआत करेंगी। राज्य के कोष से पूरी तरह वित्त पोषित इस परियोजना की लागत 8,487 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 20,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 15,011 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण 6,987 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव