ममता ने कांग्रेस नेता पटेल के निधन पर शोक जताया

ममता ने कांग्रेस नेता पटेल के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक जताया।

बनर्जी ने पटेल के परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति संवेदना जताई।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘अहमद पटेल के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं। वह शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके परिजनों, समर्थकों और सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं।’’

कांग्रेस के रणनीतिकार अहमद पटेल (71) का बुधवार तड़के गुड़गांव के अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा