Petrol and diesel tax news : ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का आग्रह किया

Petrol and diesel tax news : ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Petrol and diesel tax news

कोलकाता, पांच जुलाई (भाषा) ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा लगाए गए करों को कम करने का आग्रह किया ताकि देश में ‘‘महंगाई को नियंत्रित किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आठ बार बढ़ोतरी हुई, जिसमें से छह बार अकेले जून में हुई है। उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और देश में मुद्रास्फीति को सीधे प्रभावित किया है।

बनर्जी ने पत्र में कहा है, ‘‘मैं आपका ध्यान भारत सरकार की उस नीति की ओर दिलाना चाहती हूं, जिसने देश के आम लोगों को भारी संकट में ला दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि देशभर के कई राज्यों में पेट्रोल की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा अनुरोध है कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले करों को काफी हद तक कम किया जाए ताकि लोगों को बहुत जरूरी राहत मिल सके और देश में महंगाई को काबू में लाया जा सके।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप