ईडी की छापेमारी के दौरान ममता का आचरण अशोभनीय, जनता में उनके प्रति सम्मान घटेगा : हिमंत
ईडी की छापेमारी के दौरान ममता का आचरण अशोभनीय, जनता में उनके प्रति सम्मान घटेगा : हिमंत
गुवाहाटी, नौ जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोलकाता में राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आचरण उनके पद के लिए अशोभनीय था।
शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी के कृत्यों की वजह से लोगों का उनके प्रति सम्मान कम होगा।
आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कंपनी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को ईडी की छापेमारी के दौरान तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक मौके पर पहुंच गई और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के संवेदनशील दस्तावेजों को जब्त करने की कोशिश कर रही थी। ईडी के मुताबिक वह अपने साथ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित ‘अहम सबूत’ भी ले गईं।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जिस तरह से ममता बनर्जी छापेमारी के स्थान पर पहुंची, फाइलें ले गईं, गृह मंत्री के खिलाफ बात की, मुझे लगता है कि वह लोगों के बीच अपना सम्मान पूरी तरह से खो देंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर और टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन अगर कोई मौजूदा मुख्यमंत्री फाइलों पर कब्जा कर ले तो यह दुखद है। मुझे लगता है कि यह अति है।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook


