लातूर के व्यक्ति पर हमला करने और उसे पाकिस्तानी कहने वाला आरोपी अब भी फरार
लातूर के व्यक्ति पर हमला करने और उसे पाकिस्तानी कहने वाला आरोपी अब भी फरार
छत्रपति संभाजीनगर, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर निवासी एक व्यक्ति को कथित तौर पर ‘पाकिस्तानी’ कहने और उसके साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आमिर गफूर पठान (30) ने चार मई की शाम को कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी का आरोप है कि घटना से एक दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर ‘पाकिस्तानी’ होने का आरोप लगाया और उनकी पिटाई की।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृत व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया, ‘हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी हैं।’
पड़ोसी जिले धाराशिव में एक निजी बैंक में उप प्रबंधक के तौर पर कार्यरत मृत व्यक्ति की पत्नी समरीन आमिर पठान ने अपनी शिकायत में कहा कि आमिर हर रोज शाम को उन्हें बस स्टैंड से स्कूटर पर लेने आते थे।
शिकायत में कहा गया है कि तीन मई को जब समरीन लातूर पहुंचीं और अपने पति को फोन किया, तो उन्होंने आमिर को किसी से यह कहते हुए सुना कि ‘मुझे मत मारो।’
शिकायत के मुताबिक, बाद में समरीन को आमिर संविधान चौक पर मिले और उनकी कमीज फटी हुई थी।
शिकायत के मुताबिक, आमिर ने अपनी पत्नी को बताया कि जब वह उनका इंतजार कर रहे थे, तब एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरा और उन्हें कश्मीरी व पाकिस्तानी कहकर मारने लगा।
शिकायत में महिला ने दावा किया कि हमलावर ने खुद को पत्रकार बताया और उसके पति को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



