द्राक्षारामम (आंध्र प्रदेश), 31 दिसंबर (भाषा) बी.आर. आंबेडकर कोनासिमा जिले के द्रक्षारामम मंदिर के पास एक शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को मंगलवार को इस घटना की सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची जहां मंदिर के कोनेरु (सीढ़ियों वाला जलाशय) के पास स्थित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त पाया गया।
रामचंद्रपुरम के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी. रघुवीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘द्राक्षारामम मंदिर के कोनेरु के पास एक शिवलिंग को तोड़े जाने की सूचना मिलने पर हमने घटनास्थल का दौरा किया।’’
स्थानीय निवासियों की सूचना और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की। रघुवीर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में मंदिरों का प्रबंधन, जीर्णोद्धार और धार्मिक स्थलों के विकास संबंधी विभाग की मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी से इस घटना के बारे में जानकारी ली।
मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा दी जाए और जांच की प्रगति के बारे में उन्हें लगातार सूचित किया जाए।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना