हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया मंचों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आज ईदगाह रोड निवासी सुहेल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सुहेल ने प्रधानमंत्री का विवादास्पद वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना