बिना नंबर प्लेट की कार से बीच सड़क पर स्टंट करने के मामले में एक गिरफ्तार

बिना नंबर प्लेट की कार से बीच सड़क पर स्टंट करने के मामले में एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 10:19 PM IST

नोएडा, 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बीच सड़क कार से स्टंट करने के आरोप में एक शख्स को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बिना नंबर प्लेट की कार से स्टंटबाजी की जा रही थी, जबकि स्टंटबाज का साथी दूसरी कार से इसका वीडियो बना रहा।

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार रात थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया।

थानेदार ने बताया कि पुलिस ने स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान दादरी निवासी ऋतिक के रूप में हुई है, जबकि इसका एक साथी अभी फरार है।

उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है तथा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दोनों कारें जब्त ली हैं।

भाषा सं. नोमान

नोमान