भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के कटक में मंगलवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर विभिन्न सार्वजनिक हस्तियों के छेड़छाड़ कर बनाए गए अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सालपुर निवासी विश्वबल्लभ नंद कुनमुन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि उसके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो आपत्तिजनक पाए गए, जिनमें अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया तथा उनमें चित्रित महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से जब्त की गई वस्तुओं में एक स्मार्टफोन और कुछ सीडी शामिल हैं।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत