ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने का काम करता था शख्स, बिना लाइसेंस के चल रहा था धंधा
ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने का काम करता था शख्स! SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR
Satta Matka Fix Matka Madhur Dpboss
गुरुग्राम। SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR मेरठ के गुरुग्राम से पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम को सोहना के एल्डिको अपार्टमेंट में ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराता था। दो दिन पहले सोहना के पास एल्डिको अपार्टमेंट से पकड़े गए दो लोगों की निशानदेही पर इनकी गिरफ्तारी हुई है।
Read More: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर खाक, मची अफरातफरी
SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR पुलिस ने सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम को सोहना के एल्डिको अपार्टमेंट में ऑनलाइन सट्टे का पता चला था। छापेमारी कर यहां से दो लोगों को पकड़ा गया था। यहां से सर्वर व अन्य चीजें बरामद की गई थीं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया था कि वे किराए पर अपार्टमेंट लेकर यहां से सट्टा खिला रहे थे। इसके लिए उन्होंने मेरठ के आशीष सैनी से दो लाख रुपये में सॉफ्टवेयर खरीदा था। इसके बाद पुलिस टीम ने मेरठ के जागृति विहार से शनिवार रात आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सॉफ्टवेयर बेचने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। आरोपित के विरुद्ध थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



