गुरुग्राम, सात दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है और मजदूरी करता है।
पुलिस ने कहा कि वारदात मंगलवार को हुई जब 12 वर्षीय पीड़िता अपनी झुग्गी में अकेली थी। मां जब घर लौटी तो बेटी ने बताया कि पड़ोसी ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां की तरफ से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
सेक्टर 50 थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा, “हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बृहस्पतिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश